भगवान -*भग* शब्द का अर्थ करते हुए कहा गया हैं कि सम्पूर्ण ऐश्वर्य, सम्पूर्ण धर्म, सम्पूर्ण यश, सम्पूर्ण श्री, सम्पूर्ण ज्ञान तथा सम्पूर्ण वैराग्य के एकीभाव को *भग* कहते हैं ! ये छः पूर्णरूप से जिसमें नित्य निवास करें, वे भगवान हैं ! यह परमात्मतत्व नित्य, शाश्वत सगुण स्वरूप का वाचक हैं !
No comments:
Post a Comment