Tuesday, April 22, 2014

हथेली की इस रेखा से जानें आपको पैसा और नाम मिलेगा या नहीं

हथेली की इस रेखा से जानें आपको पैसा और नाम मिलेगा या नहीं
श्रेणी: अध्यात्म विज्ञान -कैसी है आपकी भाग्य रेखा?

जब कोई अवसर हमारे हाथ से निकल जाता है तो हम कहते है कि "यह हमारे भाग्य में नहीं था" इसलिए यह नहीं हुआ और हम अपने भाग्य को कोसते हैं। भाग्य को दोष देने से पहले आप यह देखिये की आपकी हथेली में भाग्य रेखा क्या कह रही है।

नमः शिवाय 
शिव का वंदन किया करो ।
आप का दिन  शुभ मंगलमय हो ।


सुमति कुमति सब कें उर रहहीं।  नाथ पुरान निगम अस कहहीं। 
जहाँ सुमति तहँ संपति नाना। जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना।।
भावार्थ : 
हे नाथ ! पुराण और वेद ऐसा कहते हैं कि सुबुद्धि (अच्छी बुद्धि) और कुबुद्धि (खोटी बुद्धि) सबके हृदय में रहती है, जहाँ सुबुद्धि है, वहाँ नाना प्रकार की संपदाएँ (सुख की स्थिति) रहती हैं और जहाँ कुबुद्धि है वहाँ परिणाम में विपत्ति (दुःख) रहती है.

बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति॥
भावार्थ : श्री रामजी क्रोध सहित बोले - बिना भय के प्रीति नहीं होती.

No comments:

Post a Comment